अंधेरे के साथ टूटीं उम्मीदें…नए सवेरे ने जयश को दिया नया जीवन
दोस्तों के संग मौज मस्ती के बाद जंगल से वापसी हुई तो पता चला कि जयश तो साथ में है ही नहीं। रुद्रपुर से साथ पहुंचे दोस्तों के सामने अब एक अपयश था क्योंकि उनका दोस्त जयश जंगल में पता नहीं कहां चला गया था। पुलिस और रेस्क्यू टीम को लगातार कोशिश के बाद कोई राह नहीं सूझ रही थी। मंगलवार की शाम ढली तो सभी के दिल बैठ गए। खतरनाक जंगल की भयंकर आशंकाओं ने सबको घेर लिया।
