UTTARAKHAND Dehradun News: सड़क हादसों और जाम की वजह बनीं शराब की चार दुकानें होंगी शिफ्ट May 17, 2025 admin शराब की चार दुकानों की शिफ्टिंग के आदेश डीएम सविन बंसल ने जारी किए हैं। सड़क सुरक्षा समिति ने इन चारों दुकानों को हटाने की पैरोकारी की थी। समिति के अनुसार इन चारों दुकानों के कारण यातायात प्रभावित हो रहा था।