UTTARAKHAND Tehri News: अंथवाल गांव के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी May 17, 2025 admin घनसाली भिलंगना ब्लॉक के ग्यारह गांव हिंदाव के अंथवाल गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। कार में तीन लोग सवार थे। एक व्यक्ति घायल हो गया।