UTTARAKHAND Rishikesh: थानों मार्ग से एयरपोर्ट की ओर जा रही कार भूमिया मंदिर के पास क्रैश बैरियर से टकराई November 20, 2025 admin देहरादून में थानो मार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया। एयरपोर्ट की ओर जा रही कार देर रात भूमिया मंदिर से आगे कुड़ियाल मोड़ पर सड़क किनारे लगे क्रश बैरियर से टकरा गई। हादसे में दो लोग घयल हुए हैं। घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।