Uniform Civil Code: कवायद…यूसीसी पोर्टल की यूजर आईडी बननी और जिलों में अभ्यास शुरू
राज्य के जिलों और ब्लॉक में बृहस्पतिवार से समान नागरिक संहिता (यूसीसी) एक्ट को समझने, समझाने और यूसीसी के वेब पोर्टल को उपयोग में लाने का अभ्यास शुरू हो गया है। इसके तहत चमोली और नैनीताल जनपद के चार ब्लॉक से शुरुआत की गई है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के चलते जिलों में सरकारी कर्मियों को तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए यूसीसी पोर्टल पर बाकायदा उनकी यूजर आईडी बनाई जा रही हैं, ताकि वे निरंतर अभ्यास में बने रहें। कर्मियों को यूसीसी एक्ट और वेबपोर्टल के बारे में ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्हें अभ्यास करवाया जा रहा कि निर्धारित समय में कार्य कैसे करने हैं। मसलन, ऑनलाइन फॉर्म भरने और अन्य आवेदन संबंधी तकनीकी पक्ष बताए जा रहे हैं। गृह सचिव शैलेश बगोली पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम की निगरानी कर रहे हैं। जिलों में डीएम और नोडल ऑफिसर्स को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
